Maruti Dzire 2024: कल लॉन्च होगी नई मारुति डिजायर; Global NCAP ने दी है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, ऐसा माइलेज जो आपके होश उडा देगा…और बहुत कुछ होगा खास!

Maruti Suzuki Dzire 2024: Maruti Suzuki कम्पनी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति सुजुकी कल 11 नवंबर को अपनी नेक्स्ट-जनरेशन Dzire को लॉन्च करने वाली है। कम्पनी के द्वारा कार लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें maruti suzuki dzire tour कराया गया है।

maruti suzuki dzire new, चार वेरिएंट– LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च की गयी है। कंपनी ने 4 नवंबर से इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दिया है। इसका मुकाबला अपकमिंग honda amaze सहित सेगमेंट के अन्य मॉडलों से होगा।

Maruti Suzuki कम्पनी के द्वारा अपने Twitter पर का  टीजर जारी किया गया है जिसमें maruti suzuki dzire model price, maruti suzuki dzire mileage, एवं कई अन्य जानकारीया उपलब्ध करायी गयी है।

हम आपको बताते है कि 2024 Maruti Dzire Interior कैसा है?

मारूती डिजायर के इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें, 2024 स्विफ्ट की तरह डैशबोर्ड, हल्के बेज रंग की थीम का प्रयोग किया गया है, सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड पर लकड़ी की ट्रिम एवं क्लाइमेट कंट्रोल के लिए गोल नॉब को टॉगल स्विच में अपडेट किये गये है। इसके साथ ही MID स्क्रीन के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, रियर में डुअल चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिये जा रहे है। जिसमें आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक चिजे भी चार्ज कर सकते है।

हम आपको बताते है कि 2024 Maruti Dzire Exterior कैसा है?

मारूति कम्पनी ने इस कार के पूरे Exterior को बदल दिया है। इसके फ्रंट फेसिया में नए, स्मूथ और रैक्टेंगुलर शेप LED हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ नई 7-स्लैट ग्रिल लगाये गये है। इसमें नया डिजाइन किया गया बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ Y-पैटर्न वाली नई टेल लैंप दी गयी हैं। इसमें न्यू डिजाइंड 15-इंच ड्यूल-टोन 8-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसमें नए कलर ऑप्शन भी मौजूद होंगे।

हम आपको बताते है कि 2024 Maruti Dzire Saftey Features के बारे में

सेफ्टी की बात करें तो, इसने क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें कि, 2025 डिजायर 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली कार है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी ऑफर किया जा रहा है।

2024 Maruti Dzire Engine: नई मारुति डिजायर का इंजन?

इसे नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, यह इंजन जो 82ps की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं। चुनिंदा वेरिएंट में CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन 24.79-25.71 किमी/लीटर और CNG इंजन 33.73 किमी/किग्रा तक का है।

2024 Maruti Dzire के maruti suzuki dzire on road price, maruti suzuki dzire model price इस प्रकार है–

Variant Expected Price
LXi Rs 6.70 lakh
VXi MT Rs 7.99 lakh
VXi AMT Rs 8.44 lakh
VXi MT CNG Rs 8.94 lakh
ZXi MT Rs 8.67 lakh
ZXi AMT Rs 9.12 lakh
ZXi MT CNG Rs 9.62 lakh
ZXi+ MT Rs 9.98 lakh
ZXi+ AMT Rs 10.49 lakh

 

2024 Maruti Dzire Child Safety Rating India: कैसी रही चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी?

बच्चों की सेफ्टी की बात करें तो, नई डिजायर ने 3 साल के बच्चे की सीट को आगे की ओर हद से ज्यादा हिलने से रोका है, जिसे आइसोफिक्स एंकरेज का यूज करके आगे की ओर इंस्टॉल किया गया था। जबकि इसने सामने से टक्कर के दौरान सिर और छाती के लिए पूरी सेफ्टी दी है, गर्दन सेफ्टी को सीमित माना गया। नई डिजायर ने 18 महीने के बच्चे के डमी के लिए सिर के संपर्क को भी रोका, जिसे आइसोफिक्स एंकरेज के माध्यम से पीछे की ओर इंस्टाल किया गया था। Common Rail System (CRS) के नतीजों ने 18 महीने और 3 साल के बच्चे दोनों के लिए पूरी सेफ्टी दिखाई है।

Leave a Comment